कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी

Snowfall

कश्मीर : बुधवार तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद ज्यादातर जगहों (Snowfall Continues In Kashmir And Himachal) पर सोमवार को आसमान साफ रहा। इससे सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है। पारा और नीचे आ गया। कश्मीर में लद्दाख का द्रास देश में सबसे सर्द स्थान रहा। यहां सोमवार को तापमान माइनस 31.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यहां सीजन की भी यह सबसे सर्द सुबह रही। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के नए सिस्टम की वजह से ठंड बढ़ी है। यह असर 2 फरवरी तक बरकरार रह सकता है।

मौसम विभाग का राज्य में बुधवार तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट (Snowfall Continues In Kashmir And Himachal) दर्ज की जा सकती है। सोमवार को श्रीनगर में पारा 3.5 डिग्री, पहलगाम में माइनस 13.6 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 12.6 डिग्री, लेह में माइनस 15.6 डिग्री, जम्मू में 3.5 डिग्री, कटरा में 3.6 डिग्री और बनिहाल में 0.9 डिग्री पर पहुंच गया।

हिमाचल : अभी और बर्फबारी का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते और अधिक बर्फबारी होने का अनुमान है। मनाली स्थित द स्नो एंड एवलॉन्च स्टडी एस्टेब्लिशमेंट (Snowfall Continues In Kashmir And Himachal) (एसएएसई) ने सलाह दी है कि लोगों को हिमस्खलन की आशंका वाली जगहों पर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि ये स्थान बर्फ से लदे हुए हैं। सरकारी की ओर से जारी बयान में भी शिमला, चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 जनवरी से हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो सकता है। इससे राज्य में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

हिमाचल के केयलॉन्ग में पारा -17 पर पहुंचा

शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों- कुफरी, नारकंडा, जुब्बल, खड़ापत्थर और मशोबरा में रविवार से सोमवार के बीच ताजा बर्फबारी हुई है। मनाली में सोमवार को माइनस 5.3 डिग्री, धर्मशाला में 1.8, कुफरी में माइनस 5.8 और डालहौजी में माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कल्पा में रात का पारा माइनस 7.6 डिग्री और केयलॉन्ग में माइनस 17 डिग्री पर पहुंच गया। राज्य के निचले इलाकों- पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी में शीत-लहर चल रही है।

दिल्ली : आसमान साफ होने से और बढ़ी ठंड

शहर में सोमवार सुबह 5.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आसमान साफ होने से हवाओं का असर बढ़ गया। इससे (Snowfall Continues In Kashmir And Himachal) पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

उत्तरप्रदेश : आम जन-जीवन प्रभावित

पूरे राज्य में सर्द हवाओं ने आम जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। साेमवार को कुछ हिस्सों में बारिश की भी खबरें हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी दत्ता ने कहा कि सर्द हवाएं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चल रही हैं। राज्य में ये हालात 2 फरवरी तक रहने का अनुमान है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।