सैनिक प्रदीप कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नाहन (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पझौता घाटी के ठंडीधार नाला में कल शाम बड़ी संख्या में लोगों ने भारी बारिश के बावजूद सैनिक प्रदीप कुमार को नम आंखों से विदाई दी गई। सैनिक प्रदीप कुमार का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। पिता रोशन लाल व भाई विनोद कुमार ने सैनिक प्रदीप को मुखाग्नि की रस्म अदा की गई। यह क्षण बहुत की मार्मिक था जब पिता अपने बेटे को मुखाग्नि दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार की ससुराल जाते समय हादसे में मौत हो गई थी पत्नि किरण कुमारी का कहना है कि यदि ऐसा मालूम होता तो वह मायके न जाती । विधि के विधान को कोई तोड़ नहीं सकता है।

क्या है मामला

ज्ञातव्य है कि गत 4 जनवरी को नेरपुल-पुलवाहल रोड़ के ज्ञानकोट के समीप सैनिक प्रदीप कुमार के बाईक स्किड होने से उनकी मौत हो गई थी। परिवारिक सूत्रों के अनुसार सांय करीब 6 बजे सैनिक प्रदीप के शव को मुखग्नि दी गई। भारी बारिश के बावजूद भी लोगों का दु:ख व अंतिम विदाई देने का उत्साह देखा जा रहा था। सैनिक प्रदीप कुमार बीते माह 16 दिंसबर को एक महीने के अवकाश पर घर आए थे। चार जनवरी को प्रदीप अपने बच्चों सहित चैपाल तहसील के थुंदल अपनी ससुराल जा रहे थे। प्रदीप की पत्नि ने बारिश के कारण जाने से मना भी किया कि मोटर साईकिल पर जाना मुमकिन नहीं।

प्रदीप कुमार ने परिवार के सदस्यों के लिए गाड़ी हायर की और स्वयं मोटर साईकिल पर रवाना हुए। इनका कहना है कि ज्ञानकोट में बारिश के कारण मोटर साईकिल नंबर एचपी 16ए-2194 स्किड होकर डंगे से नीचे उतर गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सड़क पर लाया गया और निजी गाड़ी से सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गई । प्रदीप कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नि तथा दो छोटी बेटियां चार वर्षीय अवंतिका और दो वर्षीय कृतिका छोड गए है। प्रदीप कुमार वर्ष 2010 के दौरान 14-जेएंडके राईफल में भर्ती हुए थे और इन दिनों जम्मू में सेवारत थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।