आज हुए ये बड़े बदलाव, जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

Share Market

एटीएम से पैसा निकालने का नियम

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत में हर महीने की पहली तारीख को कुछ बदलाव होते हैं। ऐसा ही आज कुछ बदलाव हुए है जिससे आपकी जेब पर सीधा असर डालेगी। ऐसे में आपको इन बदलावों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइयें जानेते है आज हो रहे बदलाव….

एटीएम से पैसे निकालने के बदले नियम

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया में दबलाव किया है। अब मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपको एटीएम की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा उसके बाद ही पैसे निकल पाएंगे।

इन लोगों की रूक सकती है पेंशन

EPS Pension

सभी पेंशन धारकों को हर वर्ष अपनी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इस वर्ष लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 थी ऐसे में जिस किसी पेंशनभोगी ने तय समयसीमा में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया उनकी पेंशन रूक सकती है।

एलपीजी सिलेंडर

Liquid Petroleum Gas

  • सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज एलजीपी सिलेंडर के रेट अपडेट कर दिए है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जुर्माने के साथ भर सकते है आईटीआर

  • अगर कोई कर दाता अभी तक वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाया तो उसके पास 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ भर सकता है।

डिजिटल रुपये का रिटेल ट्रायल आज शुरू

  • आपको बता दें कि होलसेल के बाद रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया आज से डिजिटल रुपये का रिटेल ट्रायल शुरू कर रहा है।

दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 6.3 प्रतिशत: एनएसओ

Changing, Scale, GDP, Crisis, Credibility

भारत के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर, 2022 के दौरान स्थिर मूल्य पर (आधार वर्ष 2011-12) पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह जानकारी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों में दी गयी है।

इस दौरान सकल वर्धित मूल्य (जीवीए) में वृद्धि 5.6 प्रतिशत रही। जीडीपी में सब्सिडी को जोड़ने और उत्पाद पर करों को घटाकर जीवीए निकाला जाता है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही की वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2021-22 दूसरी तिमाही की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत थी। कोविड के कारण पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर गिरने से उसकी तुलना में इस वर्ष पहली तिमाही के वृद्धि दर के आंकड़े अधिक आकर्षक दिखते हैं लेकिन धीरे-धीरे तुलनात्मक आधार का प्रभाव खत्म हो रहा है।

हीरो की गाड़िया हुई महंगी

अब अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदना चाहते हो तो अब ये महंगी हो गई है। टू-व्हीलर की कीमतों में 1500 रुपये तक बढ़ोत्तरी दर्ज की है। सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।