Agriculture News: हरा सोना बोएँ, खरा सोना पाएँ, मात्र 3 महीने में लाखों कमाएँ

Agriculture News
Agriculture News हरा सोना बोएँ, खरा सोना पाएँ, मात्र 3 महीने में लाखों कमाएँ

mentha ki kheti: आजकल ज्यादा कमाने की होड़ किसे नहीं है, फिर चाहे वो रास्ता ही गलत क्यों ना हो। लेकिन गलत तो गलत ही है। अब खेती को ही ले लीजिए। किसान भाई, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए फसलों में जहर की मात्रा इतनी ज्यादा डाल देते हैं जिससे फसल तो बढ़ जाती है लेकिन उससे क्या होता है कि भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है और उस फसल को जो भी खाएगा वो बीमारियों से घिर जाएगा। Agriculture News

किसान आजकल अपनी पारंपरिक खेती को भूलते जा रहे हैं और विभिन्न प्रकार की खेती करके ज्यादा पैसा कमाने की जद्दोजहद करते रहते हैं। लेकिन पैसा बहुत ही कम कमा पाते हैं। आज हम किसान भाइयों को ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करके किसान मात्र 3 महीने में लाखों कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं हरे सोने की। हरे सोने की खेती इस समय की सबसे मशहूर खेती है। इस फसल की खेती करके किसान मात्र 3 महीने में लाखों की कमाई कर सकता है। Agriculture News

जी हाँ, हरा सोना जिसे मेंथा की खेती कहते हैं। मेंथा की खेती करने वाले किसानों से जब बात की गई तो उन्होंने मेंथा की खेती के अद्भुत कमाई के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसकी खेती करके वे मात्र 3 माह में ही लाखों की कमाई कर लेते हैं ऐसे किसानों के अनुसार 10 एकड़ में मेंथा की फसल बीजने से मात्र तीन माह में ही लाखों की कमाई हो जाती है।

Agriculture News
Agriculture News
हरा सोना बोएँ, खरा सोना पाएँ, मात्र 3 महीने में लाखों कमाएँ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेंथा की खेती हर्बल प्रोडक्ट में गिनी जाती है क्योंकि मेंथा का तेल विभिन्न प्रकार की दवाइयों में प्रयुक्त किया जाता है जिससे बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। बाजार में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसकी कमी भी बाजार में देखी जा सकती है। इसलिए हो सके तो आप मेंथा की खेती कर सकते हैं और मात्र तीन माह में लाखों के पति बन सकते हैं अर्थात लखपति बन सकते हैं। Agriculture News

बता दें कि इसकी ज्यादातर खेती भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा पंजाब में मुख्य रूप से होती है। किसान बड़े पैमाने पर इन राज्यों में मेंथा की खेती को प्राथमिकता देते हैं और उम्मीद से बढ़कर इसका उत्पादन प्राप्त करते हैं और लाखों में खेलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सरकार भी इस मेंथा की खेती को बढ़ावा दे रही है ताकि आम किसान भी मेंथा की खेती करें और अधिक कमाई कर सकें और आम जनता को जहर वाले उत्पादनों का सेवन करने से बचा सकें। Agriculture News

मेंथा की खेती करने वाले किसानों के अनुसार इसकी खेती के लिए सही समय फरवरी महीने में सबसे अच्छा माना जाता है। जून तक तो इसकी फसल की कटाई भी हो जाया करती है। अर्थात मात्र 3-4 माह में ही इसकी फसल मोटा मुनाफा देने के लिए तैयार हो जाती है। इस फसल की एक खास बात ये है कि इसकी फसल को पारंपरिक फसलों की तरह ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती, ना ज्यादा खाद-पानी, न और किसी भी तरह की देखभाल की। इस फसल के इसी लाभ की वजह से उत्तर भारत के अधिकतर किसान मेंथा की खेती करना पसंद करते हैं और मोटा मुनाफा कूटते हैं।

Food For Heart Health: इन 5 फूड्स को हर रोज बोलोगे हाँ तो दिल बोलेगा वाह!