एसपी का पुतला दहन, 22 को आधा दिन बाजार बंद

बार संघ के सदस्यों ने किया किसी भी चोर की पैरवी नहीं करने का प्रस्ताव पास

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की सिविल लाइन्स कॉलोनी में अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। एसपी से मिलने गए अधिवक्ताओं से ज्ञापन लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के अपने कार्यालय से बाहर नहीं आने से नाराज होकर एक सप्ताह तक कार्य बहिष्कार करने की घोषणा करने वाले अधिवक्ताओं ने बार संघ के बैनर तले शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एसपी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इससे पहले अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से एसपी कार्यालय के आगे तक एसपी के पुतले की शवयात्रा निकाली और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी कार्यालय के सामने पुतला दहन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए बार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत ने कहा कि यह स्वभाविक है कि चोर जितने देरी से पकड़े जाएंगे, रिकवरी न होने की संभावना भी उसी गति से बढ़ती जाएगी। पुलिस की भी यही कार्यप्रणाली है। पुलिस की नियत में खोट है।

यह भी पढ़ें:– रोडवेज डिपो कार्यालय के सामने बजाया ढोल

पुलिस नहीं चाहती कि चोर जल्दी पकड़े जाएं ताकि उन्हें बरामदगी न करनी पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर हुई चोरी की वारदात का शीघ्र्र खुलासा नहीं किया तो पुलिस की सभी चोरियां जनता को बताई जाएंगी। सारस्वत ने बताया कि बार संघ की ओर से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है कि बार संघ का कोई भी सदस्य चोरी की वारदात में शामिल किसी भी आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। उसका वकालतनामा नहीं भरेगा। न ही किसी अधिवक्ता को चोर का वकालतनामा भरने भी नहीं देगा। वहीं चोरी की इस वारदात के विरोधस्वरूप 22 नवंबर को जंक्शन का बाजार आधा दिन दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने शहर के व्यापारिक संगठनों से बार संघ के इस बाजार बंद में सहयोग देने का आह्वान किया। इस मौके पर गणेश गिल्होत्रा, रघुवीर वर्मा आदि मौजूद रहे।

क्या बोले जिला पुलिस अधीक्षक

उधर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए डीएसटी के साथ जंक्शन पुलिस थाना की टीम निरंतर सतत रूप से काम कर रही है। चोरों का पीछा करते हुए हरियाणा में सिरसा से 25 किलोमीटर आगे तक की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई है। चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही वारदात को ट्रेस कर लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में बढ़ रही चोरियों की वारदातों पर अंकुश के लिए नाकाबंदी व गश्त का डिटेल प्लान तैयार कर जारी किया गया है। डिटेल प्लान जारी करने के साथ ही पूरे जिले में प्रभावी गश्त शुरू कर दी गई है। इससे चोरियों में कमी आएगी। एसपी ने बताया कि टाउन क्षेत्र की नई आबादी में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जल्द ही यह वारदातें भी खुलने की उम्मीद है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कहीं जाते समय अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले नागरिकों या रिश्तेदारों को अवगत करवाकर जाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।