बठिंडा में ट्रांसजेंडरों के लिए बना स्पेशल टॉयलेट

बस स्टैंड के पास 90 वर्ग फीट में बना

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) बठिंडा में सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ट्रांसजेंडरों के लिए स्पेशल टॉयलेट बनाया है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि यह स्पेशल टॉयलेट बठिंडा बस स्टैंड के समीप 90 वर्ग फुट एरिया में बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि इस टॉयलेट में फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अन्य शहरों में भी स्पेशल टॉयलेट की सुविधा जल्द दी जाएगी। मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर के निर्देशों पर नगर निगम पार्षद संतोष महंत वार्ड नंबर-38 ने ट्रांसजेंडरों के लिए बनाए इस टॉयलेट का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ और वाराणसी समेत अन्य जगहों पर भी ट्रांसजेंडरों के लिए स्पेशल टॉयलेट बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में 10 वर्ष के बच्चे पर एफआईआर दर्ज

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।