श्रीगंगानगर, रेवाड़ी, सूरतगढ़, अम्बाला, बठिंडा, हनुमानगढ़, लालगढ़, अनूपगढ़ रेल सेवा आज से

rail service from today sachkahoon

दैनिक यात्रियों को होगी आसानी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के चलते बंद हुई रेल सेवा आज से यात्रियों के लिए पुन: संचालित की जाएगी। रेल सेवा शुरू होने से आवागमन करने वाले यात्रियों को आसानी हो सकेगी और उनकी पुरानी दिनचर्या बहाल हो जाएगी। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल रेलसेवाओं का पुन: संचालन प्रारम्भ किया गया है व 16 स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों में बढ़ोतरी की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि आज से श्रीगंगानगर-रेवाड़ी -श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, लालगढ़-अबोहर-लालगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, सूरतगढ़-अनुपगढ़-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, गाड़ी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से, बठिण्डा-लालगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून से, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से, सूरतगढ़-बठिण्डा-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से, आगामी आदेशों तक संचालित की जाएंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।