हमसे जुड़े

Follow us

22.9 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान 5 मार्च से चल...

    5 मार्च से चलेगी श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल ट्रेन

    railway bharti

    श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब एक वर्ष से बन्द पड़ी रेलगाड़ियां धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। अब तक सभी ट्रेनों में साधारण श्रेणी में भी आरक्षण की अनिवार्यता के चलते आम यात्री परेशानी भुगत रहे थे। इसी क्रम में यात्रियों को राहत देते हुए पहली अनारक्षित ट्रैन आगामी 5 मार्च को श्रीगंगानगर से अम्बाला के मध्य चलेगी।

    इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से पंजाब की ओर दिन के समय यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि श्री गंगानगर से गाड़ी संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल 5 मार्च से आगामी आदेश तक प्रतिदिन सुबह 11.10 बजे रवाना होकर शाम को 7.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04736 अम्बाला-श्रीगंगानगर 6 मार्च से आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रात: 6.35 बजे रवाना होकर शाम 3.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक स्लीपर, 7 साधारण श्रेणी व 2 एसएलआर सहित कुल 10 कोच होंगे। इसमें साधारण श्रेणी में यात्रा करने वालों को आरक्षण की आवश्यकता नही होगी।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।