राज्यस्तरीय प्रतियोगिता: 22 जिलों के 836 खिलाड़ी बास्केटबॉल व जूडो में दिखाएंगे प्रतिभा

State level, judo, baetball, Games

सरसा जिला को  दो खेलों की मेजबानी मिली | judo and baetball games

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राज्य स्तरीय जूडो व बास्केटबॉल का खेल ( judo and baetball games) महाकुंभ 8 नवंबर से शुरू होगा। जिसमें 22 जिलों से 836 खिलाड़ी भाग लेंगे। तीन दिवसीय खेल महाकुंभ शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 8 से 10 नवंबर तक चलेगा। जिसमें जूडो व बास्केटबॉल के ओपन महिला एवं पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। खेल महाकुंभ के लिए 40 तकनीकी अधिकारी लगाए गए हैं। जबकि प्रतियोगिता पर 10 लाख रुपए का खर्च आएगा। जिला खेल अधिकारी केके बेनीवाल ने बताया कि खेल महाकुंभ में जूडो व बास्केटबॉल के पुरुष व महिला के मुकाबले होंगे। प्रदेशभर से महिला जूडो के 154 व पुरुषों के भी 154 खिलाड़ी भाग लेंगे, जबकि बास्केटबॉल के 528 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बेनीवाल ने बताया कि 22 जिलों में से केवल सरसा जिला को ही दो खेलों की मेजबानी मिली है, जबकि बाकि के जिलों में एक-एक खेल होगा।

प्रतियोगिता पर होगा 10 लाख रुपए का खर्च

खेल महाकुंभ के समापन पर जूडो व बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जूडो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को कुल एक लाख 44 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि बास्केटबॉल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली टीमों को कुल एक लाख 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में ठहरने, खाने, पीने, खिलाडिय़ों के आने-जाने का किराया व तकनीकी अधिकारियों के खर्चे को मिलाकर कुल 10 लाख रुपए खर्च होगा।

-विजेताओं को ये मिलेंगे इनाम

  • जूडो टीम (24 खिलाड़ी)

  • प्रथम, 72 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 3000 रुपए)
  • द्वितीय, 48 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 2000 रुपए)
  • तृतीय, 24 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 1000 रुपए)
  • बास्केटबॉल टीम (14 खिलाड़ी)

  • प्रथम, 70 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 5000 रुपए)
  • द्वितीय, 42 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 3000 रुपए)
  • तृतीय, 28 हजार रुपये (प्रत्येक खिलाड़ी को 2000 रुपए)

– इन जगहों पर ठहरेंगे खिलाड़ी

प्रदेशभर से आने वाले खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था हुडा सेक्टर 20 स्थित कम्युनिटी सेंटर, शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम व महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल में की गई है। पुरुषों के लिए ठहरने की व्यवस्था हुडा सेक्टर 20 स्थित कम्युनिटी सेंटर में होगी, जबकि महिला खिलाडिय़ों को शहीद भगत सिंह स्टेडियम व महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल में ठहराया जाएगा।

‘‘प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां हुई मुकम्मल

प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 8 नवंबर से शुरू होगा। प्रतियोगिता में जूडो व बास्केटबॉल में महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। तकनीकी अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
-केके बैनीवाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, सरसा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।