कजाकिस्तान में आपातकाल की स्थिति , नाइट कर्फ्यू

Night Curfew in Kazakhstan

नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान के अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कजाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से जारी आदेशों के तहत अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं आपातकाल की स्थिति के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गयी है। इसके साथ ही वाहनों सहित आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। आदेश में कहा गया है कि अल्माटी और मंगिस्टाऊ क्षेत्रों में सार्वजनिक सुरक्षा , विशेष रूप से रणनीतिक सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।