युवा नशों से दूर रहकर राष्ट्र नव निर्माण में दे सहयोग : रमेश चंद

Ramesh Chand Sachkahoon

साइकिल जागरूकता यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने, हेल्थी एंड फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण इत्यादि की जागरूकता के लिए रविवार को वंदेमातरम यूथ बिग्रेड के तत्वावधान में साइकिल जागरूकता यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को सिविल लाइन भिवानी के एसएचओ रमेश चंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा हुडा पार्क से शुरू होते हुए पुराना बस अड्डा, रोहतक गेट, दादरी गेट, अनाज मंडी पुल, दिनोग गेट, घंटा घर व हांसी गेट से होते हुए वापिस हुडा पार्क पहुंची, जहां पर इसका विधिवत रूप से समापन किया गया।

साइकिल जागरूकता यात्रा को झंडी दिखाने से पहले मुख्यातिथि एसएचओ रमेश चंद ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नशा करने से व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक शक्ति कमजोर होती है। अभियान लीडर बिजेंद्र ने साईकिल चलाने और पर्यावरण बचाने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और र्इंधन संरक्षण के लिए यह एक अच्छी पहल है। इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।