सरसा में वर्ष भर में दो करोड़ 35 लाख की चोरी की सम्पत्ति बरामद

Kairana News
Kairana News: रिटायर्ड फौजी पर छेड़छाड़ व गाली-गलौच का आरोप, मुकदमा दर्ज

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा जिला पुलिस ने बीते वर्षभर के दौरान दो करोड़, 35 लाख रुपए की चोरोशुदा सम्पति बरामद की है। इसके अलावा जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 278 अभियोग दर्ज कर 503 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 31लाख 22 हजार 762 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि वर्ष 2022 की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने संपत्ति विरुध अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों का पदार्फाश किया है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से करोड़ो रुपए की चोरीशुदा संपित तथा अवैध असला बरामद करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें:–धरने को हुए 207 दिन, बढ़ रहा रोष

क्या है मामला

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा की आगामी नव वर्ष के दौरान अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपराधिक वारदातों को रोकने एवं सुलझाने के लिए और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करें, ताकि समाज में पुलिस की और बेहतर छवि नजर आए। उन्होंने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होनी चाहिए। जैन ने कहा कि जिला पुलिस ने इस अवधि के दौरान संपित विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर अब तक की अवधि के दौरान दो करोड़, 35 लाख रुपए की चोरोशुदा सम्पति बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने वर्ष 2022 की अवधि के अवैध असला धारकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत 50 अभियोग दर्ज कर 54 पिस्तौल सहित 56 हथियार व 146 जिंदा कारतूस बरामद कर 77 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते 278 अभियोग दर्ज कर 503 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 31लाख 22 हजार 762 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।