छात्रवृति के अभाव में छात्रों की डिग्रियां न रोकी जाएं: कैप्टन

Students degrees should not be stopped in the absence of scholarship Captain
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की छात्रवृति नहीं आने पर उनकी डिग्रियां न रोकी जाएं। कैप्टन अमरिन्दर ने अपने सप्ताहिक फेसबुक लाइव कार्यक्र में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी विशाल भगत के प्रश्न का उतर देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थी, जिनका वजीफा गत तीन साल से केंद्र सरकार की तरफ से जारी नहीं किया गया है उनकी डिग्री फीस नहीं मिलने के कारण न रोकी जाये, बल्कि उक्त विद्यार्थियों से जमानती बाँड आदि लेकर डिग्री दी जाये। उन्होने कहा कि दुख की बात है कि केंद्र सरकार इन विद्यार्थियों के भविष्य बारे चिंतित नहीं है परन्तु हम ऐसा नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों में विश्वविद्यालय इस लिए चिंताग्रस्त हैं क्योंकि वजीफा विद्यार्थी के बैंक खाते में आता है और फिर खाते से फीस दी जाती है। कैप्टन ने कहा कि वह यूनिवर्सिटियों को इस बाबत उपयुक्त रास्ता निकालने की हिदायत करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।