पर्यावरण अनुकूल मनाए दिवाली- एसपी

Baraut News
पर्यावरण अनुकूल मनाए दिवाली- एसपी

क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिवाली मिलन पर प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। नगर के किस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दीपावली (Diwali) एवं बाल दिवस उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय,एसडीएम सुभाष सिंह,थाना प्रभारी देवेश कुमार, विद्यालय मैनेजर सिस्टर रोज़लिन और प्रधानाचार्या सिस्टर डॉ जस्सी जोस विद्यालय मैंनेजमेंट कमेटी से डॉ प्रविता, ड़ॉ शमशाद, सोहनपाल व उत्तम तिवारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। Baraut News

विद्यालय मैंनेजमेंट के द्वारा अतिथियों का गुलदस्ते, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट करते हुए प्रधानाचार्या सिस्टर ड़ॉ जस्सी जोस और प्रबंधक सिस्टर रोज़लिन ने स्वागत किया। कार्यक्रम में एस. पी., एवं एस. ड़ी. एम के द्वारा सीआईएससीई राष्ट्रीय खेल विजेताओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ-साथ सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं में कुमारी प्राची 98%, रिसभ जैन 98% एवं कक्षा 12वीं में शुभ जैन 96% अंको के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट किये। तत्पश्चात् दीपोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा राम लीला का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से सभी को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर एस. पी. एवं एस. डी. एम. ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया और जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्या सिस्टर ड़ॉ जस्सी जोस ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मैनेजर सिस्टर रोज़लिन, प्रधानाचार्या ड़ॉ सिस्टर जस्सी जोस, उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनु, सिस्टर सिद्धी, सिस्टर विनिता, सिस्टर एन्सा जीस, योगेन्द्र शर्मा, हर्ष वर्धन शर्मा, दीपा रानी, ममता रानी, मीनू मलिक, साबू वल्लानाटू के साथ-साथ विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएँ एवं अभिभावको का सहयोग रहा। Baraut News

यह भी पढ़ें:– योगी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेंगे इतने अतिरिक्त रुपये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here