शिक्षा के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी मेहनत करें विद्यार्थी: डॉ. एसबी आनंद

Dr. SB Anand sachkahoon

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में टैलेंट हंट शो का शानदान समापन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में टैलेंट हंट शो का दूसरा और अंतिम दिन धमाकेदार रहा। दूसरे दिन प्रतिभा खोज प्रोग्राम में कई इवेंट में शानदार मुकाबला देखने को मिला।

दूसरे दिन स्पीच, कविताई, डांस, सिंगनिंग, पेंटिंग, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी जैसे इवेंट आयोजित किये गए। हर इवेंट में विद्यार्थियों के बीच कांटे का मुकाबला रहा और विजेता विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दिन की शुरूवात मंच संचालक राहुल ग्रोवर ने पवित्र नारा लगाकर की और कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रिंसीपल डॉ. एसबी आनंद ने कहा कि छात्रों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी जमकर मेहनत करनी चाहिए। वाईस प्रिंसिपल डॉ. दिलावर ने भी बच्चों को कई ऐसे गुर बताए जिनसे उनकी क्षमता में लगातार सुधार होता चला जाए।

ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम

डांस कॉम्पिटिशन में क्रमश: सुखविंदर बीसीए प्रथम वर्ष, बजरंग और हैप्पी बीए अंतिम वर्ष, मोहक बीसीए प्रथम वर्ष ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सिंगिंग में प्रदीप प्रथम, राधे और जय सिंह दूसरे और अर्शदीप तीसरे स्थान पर रहे। कविता में नरेश प्रथम, प्रेम द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे। स्पीच कॉम्पिटिशन में बीजेएमसी प्रथम से लवप्रीत पहले स्थान पर रहे और सागर दूसरे स्थान पर। मोनोएक्टिंग और मिमिक्री में प्रथम रहते हुए अचरज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जयसिंह ने भी दूसरे स्थान पर कब्जा किया। पेंटिंग में वरणदीप प्रथम, अनिल कुमार जनसंचार विभाग से द्वितीय तो जोगराज तीसरे स्थान पर रहे। वीडियोग्राफी में जनसंचार विभाग से अमन ने प्रथम स्थान पाया तो विकास और शुभम दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। फोटोग्राफी में रमेश प्रथम, अमन और हर्षदीप दूसरे व तीसरे स्थान रहे।

  • प्रिंसिपल और वाईस प्रिंसिपल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
  • कार्यक्रम में निर्णयक मंडल की भूमिका का निर्वाह डॉ. दिलावर इन्सां और अनिल रोहिला ने किया।

अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रिंसिपल डॉ. एसबी आनंद और वाईस प्रिंसिपल डॉ. दिलावर ने सर्टिफिकेट और नकद राशि देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी अजित घनघस ने बताया के कोरोना काल के बाद कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन काफी सुखद और कामयाब रहा। कॉलेज के पूरे स्टाफ ने अपनी भूमिकाओं का जिम्मेदारी से निर्वाह किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।