एक बार फिर ‘युवा संसद’ में छात्र उठाएंगे ज्वलंत मुद्दे

Strike

एक घंटा 40 मिनट का होगा युवा संसद प्रतियोगिता का सत्र

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारे में जानने में सक्षम बनाने की दृष्टि से देश के संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदेश के एससीईआरटी जनसंख्या विभाग के सहयोग से स्कूलों में एक बार फिर युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता खंड से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित होगी। खंड स्तर की प्रतियोगिता में खंड से चुने हुए चार विद्यालयों की टीम भाग लेगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, गुरुग्राम (हरियाणाा) प्रदेश के सभी डाईटस, गैटीज को पत्र जारी कर युवा संसद प्रतियोगिता आयोजि करने के निर्देश जारी किए है।

साथ में खंड स्तर पर चयनित चार विद्यालयों की सूचना परिषद् के जनसंख्या विभाग को 20 मई 2022 तक ई-मेल करने के निर्देश जारी किए है। युवा संसद प्रतियोगिता के लिए सर्वप्रथम खंड स्तर पर चार स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात चयनित स्कूलों की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, गुरुग्राम के जनसंख्या विभाग को भेजी जाएगी। विभाग को भेजी जाने वाली जानकारी में विद्यालय का नाम व ई-मेल, खंड व जिला का नाम, प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले दो शिक्षकों के नाम व उनके मोबाइल नंबर भेजे जाएंगे। इसके अलावा चयनित विद्यालयों के मुखिया का नाम व मोबाइल नंबर देना भी अनिवार्य होगा।

प्रतियोगिता में दो साल में एक स्कूल एक ही बार ही ले सकता है भाग

युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन सबसे पहले खंड में चुने गए चार स्कूलों में बीच होगा। इसमें प्रथम रहने वाले स्कूल ही जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तर की प्रतियोगिता में विजेता रहे स्कूल मंडल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और अंत में मंडल स्तर पर विजेता रहा स्कूल राज्य स्तर पर भाग लेगा। प्रतियोगिता में खास बात यह होगी कि एक स्कूल दो साल में एक बार ही खंड स्तर की युवा संसद प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। ताकि दूसरे विद्यालयों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर समान अवसर मिल सकें।

इस प्रकार चलेगी युवा संसद की कार्यवाही

युवा संसद प्रतियोगिता का सत्र एक घंटा 40 मिनट का होगा। जिसमें पहले 10 मिनट युवा संसद के सदस्यों व पत्रकारों के बैठने में व्यतीत होंगे। इसके पश्चात अगले 10 मिनट तक संसदीय प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी जाएगी। बाद में 14 मिनट तक युवा संसद में लगे प्रश्नों संबंधी सवाल-जवाब होंगे। तत्पश्चात ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा। इन 12 मिनटों में युवा ससंद का सदस्य, अध्यक्ष या सभापति की अनुमति से लोक महत्व के किसी मामले की ओर किसी मंत्री का ध्यान दिलाएगा और उससे अनुरोध करेगा कि वह उस मामले पर एक वक्तव्य दे। अगले 14 मिनट तक विधेयक विषय पर चर्चा होगी। इसके पश्चात 30 मिनट तक पक्ष-विपक्ष में भाषण-बाजी होगी और अंत में 10 मिनट तक सामान्य आंकलन होगा और युवा संसद की कार्यवाही समाप्त की जाएगी।


स्कूली छात्रों को लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली समझाने और उन्हें संसदीय प्रणाली से परिचित कराने के लिए एससीईआरटी ने युवा संसद प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया है। प्रतियोगिता खंड से लेकर राज्यस्तर पर आयोजित होगी। इस संबंध सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों को निर्देश जारी कर दिये है।
– संत कुमार बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।