भरवां करेले बनाने की रेसिपी

Bitter Gourd Recipe

सामग्री: करेले 250 ग्राम, बेसन 100 ग्राम, तलने के लिए तेल 100 ग्राम, नींबू एक, चीनी 4-5 चम्मच, नमक, हल्दी पिसा धनिया, लाल मिर्च स्वाद के अनुसार।

बनाने की विधि

  • करेलों को छीलकर नमक लगाकर पानी डालकर उबाल लें।
  • उबल जाने पर साफ पानी से धोकर निचोड़ लें।
  • कड़ाही में थोड़ा-सा तेल डालकर बेसन में नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया, चीनी डालकर चलायें।
  • बेसन भुन जाय, तब नींबू का रस डाल दें।
  • अब तैयार मसाले को करेले में भर दें।
  • कड़ाही में तेल डालकर तल लीजिये।
  • कुरकुरा होने पर उतार लें।
  • खट्टे-मीठे चटपटे करेले तैयार हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।