ग्यारह दिन के शिशु के मेरुरज्जु का सफल ऑपरेशन

Spinal Cord Operation

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक निजी हॉस्पिटल में 11 दिन के शिशु के मेरूरज्जू का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) में 11 दिन के शिशु के मेरूरज्जू का काफी जटिल लेकिन सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलजीत सिंह कुलडिया ने बताया कि न्यूरो सर्जन डॉ. धीरज गोदारा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रदीपसिंह कोचर, एनेस्थीसिया के डॉ. सुरेश जैन, डॉ. नवीन जैन एवं डॉ. आनंदिनी राजपूत की टीम ने ऑपरेशन कर बालक को परेशानी से निजात दिलाई।

जिले के जैतसर क्षेत्र के इस शिशु को परिजनों ने अनेक डॉक्टरों को दिखाया लेकिन समाधान नहीं हुआ। फिर वे उसे जन सेवा हॉस्पिटल में लेकर आए।उसके रीढ़ की हड्डी में बड़ी तकलीफ थी। मेरूरज्जू बाहर निकली हुई थी। वजन एक किलो 800 ग्राम था। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कार्यकुशलता और दक्षता से सफल ऑपरेशन किया, अब बालक बिलकुल ठीक है। इस बालक का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत ऑपरेशन बिल्कुल नि:शुल्क किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।