दु:खद: हिसार में पत्नी, तीन बच्चों की हत्या कर की खुदखुशी

Hanumangarh News
बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे मांगे पांच लाख रुपए व मकान

हिसार (संदीप सिंहमार)। हरियाणा में हिसार जिले के गांव नंगथला में प्रिंटिंग का कार्य करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी, तीन बच्चों की हत्या के बाद एक वाहन के आगे आकर खुदकुशी कर ली।

रमेश ने पत्नी व बच्चों को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया

अग्रोहा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय रमेश कुमार की लाश ग्रामीणों ने सुबह बरवाला रोड पर दिखी। वह किसी वाहन की चपेट में आ गया था। बाद में उसके घर में पत्नी सुनीता, बेटी अनुष्का (14), दीपिका (13) और दस वर्षीय बेटे केशव की लाशें पाई गईं।
पुलिस के अनुसार संदेह है कि रमेश ने पत्नी व बच्चों को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और जब वह नींद में या बेहोश थे तो सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उन्हें मार डाला।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है जिसमें रमेश ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को मारकर जान दे रहा है। उसने लिखा है कि उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। यह दुनिया रहने के लायक नहीं है। यहां राक्षसी प्रवृत्ति के इंसान रहते हैं। उसने यह भी लिखा है कि वह अकेले जान देना चाहता था लेकिन उसे डर था कि उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का क्या होगा। डायरी में उसके ब्यौरे के अनुसार रात को उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी और दो बजे के करीब उसने कुदाल मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।