T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया 89 रनों से हारा

T20 World Cup 2022

न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा

सिडनी (एजेंसी)। टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2022) की उपविजेता न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को सुपर-12 मैच में 89 रन से रौंदकर अपने टी20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरूआत की। न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (92 नाबाद) और फिन ऐलेन (42) की मदद से आस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद कीवी टीम ने टिम साउदी (6/3) और मिशेल सैंटनर (31/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 111 रन पर आलआउट कर दिया। कॉनवे-ऐलेन की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया को मजबूत शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये चार ओवर में 55 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें:-Haryana : सीएम सिटी में पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग

आस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में धराशाई हो गई

ऐलेन के आउट होने के बाद कॉनवे अंत तक खड़े रहे और न्यूजीलैंड को 200 रन के स्कोर तक पहुंचाया। आॅस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में धराशाई हो गई। केवल दो कंगारू बल्लेबाजों ने 20 रन के आंकड़े को छुआ, जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 28(20) रन बनाये जबकि पैट कमिंस ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 20 मैचों में केवल पांच बार जीत हासिल की है। केन विलियमसन एकलौते कीवी कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा दो बार किया है।

डेविड वॉर्नर जल्द आउट हुए | T20 World Cup 2022

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को कीवी गेंदबाजों की स्विंग ने शुरू से ही परेशान किया। डेविड वॉर्नर पहले ओवर में स्लिप में कैच आउट होने से बचे लेकिन दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गये। सैंटनर ने कप्तान फिंच और मार्कस स्टॉयनिस और टिम डेविड का विकेट निकाला जबकि साउदी ने मिचेल मार्श को पवेलियन चलता किया। आस्ट्रेलिया के पांच विकेट 68 रन पर गिरने के बाद मैक्सवेल ने हाथ खोले लेकिन रनगति के दबाव में रिवर्स-स्वीप खेलते हुए ईश सोढ़ी का शिकार हो गये। लोकी फर्ग्यूसन ने मैथ्यू वेड के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कमिंस ने 18 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के लगाकर 21 रन बनाये लेकिन यह केवल हार के अंतर को कम कर सका। न्यूजीलैंड के लिये साउदी ने तीन विकेट लेकर सिर्फ छह रन दिये, जबकि सैंटनर ने 31 रन देकर तीन विकेट झटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट निकाले जबकि लोकी फर्ग्यूसन (तीन ओवर, 20 रन) और सोढ़ी (चार ओवर, 29 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।