अमेरिका पर निर्भर है शिखर सम्मेलन का भविष्य: उ. कोरिया

Positive, Conversation, NorthKorea, Summit, Trump

सोल (एजेंसी)। उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई ने वीरवार को कहा कि उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन का भविष्य पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है।

सुश्री हुई ने अमेरिका उपराष्ट्रपति माइक पेंस के मीडिया में दिये उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने उ. कोरिया की तुलना की लीबिया थी। उ. कोरिया की केंद्रीय संवाद एजेंसी की वीरवार को रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘हम न अमेरिका से संवाद के लिए विनती करेंगे और अगर वह हम से चर्चा नहीं करना चाहता है तो न ही उसे मनाने का कष्ट करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका उ. कोरिया की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है तो वह अपने नेता किम जोंग उन को सिंगापुर में 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन पर पुनर्विचार के लिए सलाह दे सकती हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

America is Dependent, Summit