अनशन समाप्त, अब 6 जून को घेरेंगे विधायक आवास

assembly house on June 6

मांग: प्लॅबर रवि मेघवाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की
रातभर अनशनस्थल पर डटे रहे आंदोलनकारी

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी में युवा पलम्बर रवि मेघवाल की करीब पांच माह पहले हुई हत्या की वारदात में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से जंक्शन के शहीद भगतसिंह चौक पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे शुरू की गई 24 घंटे की भूख हड़ताल बुधवार दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई। भादरा विधायक बलवान पूनिया व जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। रातभर आंदोलनकारी अनशनस्थल पर डटे रहे।

इनके समर्थन में कई युवा धरने पर बैठे। अनशन समाप्ति के दौरान जंक्शन थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे। आंदोलन की कड़ी में डीवाईएफआई कार्यकतार्ओं ने हत्यारों के पकड़े नहीं जाने पर 6 जून को विधायक चौधरी विनोद कुमार के जंक्शन की सावन कॉलोनी स्थित आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, जिला सचिव मोहन लोहरा, वेद मक्कासर, सुरेन्द्र कुमार दहिया, अमनदीप, रामकुमार मेघवाल, राजू बारूपाल, कृष्ण लखोटिया, राजू कड़वा, राकेश सोनी व लोकेश अनशन पर बैठे थे।

डीवाईएफआई प्रदेशाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ व नशीली दवाएं जब्ती की कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जिले में हुई कई हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में नाकाम है। हत्या के जिले में कई ऐसे मामले हैं जो आज तक अनसुलझे हैं। रवि मेघवाल की हत्या को भी पांच माह बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस उसके हत्यारों को नहीं पकड़ पाई। कानून व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब भी पुलिस ने रवि मेघवाल हत्याकांड का शीघ्र खुलासा नहीं किया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

घर से बाहर बुला दागी थी गोली

गौरतलब है कि पलम्बर का कार्य करने वाला रवि मेघवाल (28) पुत्र पृथ्वीराज डमोलिया 26 दिसम्बर की देर शाम करीब सात बजे काम से अपने घर ढिल्लों कॉलोनी लौटा था। इसके कुछ ही देर बाद उसके घर के बाहर एक कार आकर रूकी। इसमें सवार चार अज्ञात जनों ने आवाज देकर रवि को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही रवि घर से बाहर निकला तो कार में सवार होकर आए अज्ञात जनों में से एक व्यक्ति ने पिस्तौल से रवि पर गोली चला दी। गोली रवि के सीने में जा लगी। गोली मारते ही हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। गंभीर घायल रवि को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां रवि की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता ने चार अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।