निजी, सरकारी कॉलेज छात्राओं की फीस माफी मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दिया बड़ा बयान

Chandigarh News
निजी, सरकारी कॉलेज छात्राओं की फीस माफी मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) ने राज्य के निजी और सरकारी कॉलेजो में पढ़ने वाली लड़कियों की फीस माफ करने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा का स्वागत करते हुये उनका धन्यवाद किया है। बबली ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार किये हैं जिनकी बदौलत आज विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा का वातावरण मिला है। Chandigarh News

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा मिल सके इसके लिए प्रयासरत है और अंत्योदय के तहत समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ने का कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिये सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की है जिससे इन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज लोगों का जीवन सहज बनाने के लिये भी अनेक कदम उठाये हैं। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी कॉलेज विद्यार्थियों को गोलियों से भूना