समाजसेवी नरेंद्र अरोड़ा को मिला ‘गोल्डन अचीवर अवार्ड’

Golden, Achiever, Award

-आल इंडिया अचीवर्स कांफे्रं स ने किया सम्मान

देश की 50 से अधिक विख्यात हस्तियां भी विभिन्न  केटेगरी में हुई सम्मानित

देश से भ्रष्टाचार मिटाने व शहीदों के सम्मान की लड़ाई लड़ते आ रहे नरेन्द्र अरोड़ा।

करनाल, सच कहूँ/विजय शर्मा। समाजसेवा के क्षेत्र में अंतरराष्टÑीय ख्याति प्राप्त कर चुके एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन एवं प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के राष्टÑीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा को राष्टÑ स्तरीय गोल्डन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फें्रस द्वारा दिल्ली के पांच सितारा होटल सम्राट में आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, राकेश बेदी एंव आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चन द्वारा नरेंद्र अरोड़ा को गोल्डन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। नरेंद्र अरोड़ा के साथ देश की 50 से अधिक विख्यात हस्तियां विभिन्न केटेगरी में सम्मानित हुईं। नरेंद्र अरोड़ा के साथ एन्टी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया के नैशनल चीफ डायरेक्टर गुरजीत सिंह, राष्टÑीय संयोजक अश्वनी काम्बोज, आनंद जोशी, मध्यप्रदेश के संयोजक भगवान दास गरोथिया, हरियाणा के संयोजक मोहमद सलीम एंव छतीसगढ़ की संयोजक डॉ नंदिनी तिवारी ने गोल्डन अचीवर अवार्ड प्राप्त किया।

मानवाधिकारों की प्रति जागरूकता व सैनानियों को सम्मान देने का कर रहे काम

नरेंद्र अरोड़ा को सम्मान मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल है और उन्हें सम्पूर्ण भारत वर्ष से ढेरों शुभ कामनाओं के संदेश प्राप्त हो रहे हंै। नरेंद्र अरोड़ा द्वारा एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया के माध्यम से देश मे भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम चलाना ओर अवाम को जागरूक करना, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के माध्यम से विश्व भर में विश्व शांति के संदेश एंव मानवाधिकारों की जागरूकता के लिए कार्य करना एंव प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें