एच3एन2 वेरिएंट का संक्रमण इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है: सीएमओ

H3N2

 सीएमओ ने जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार व इन्फ्लूएंजा के संभावित बढ़ते खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जिले के सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों की मीटिंग ली। सिविल सर्जन ने बैठक में उपस्थित विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये।

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि एच3एन2 वेरिएंट का संक्रमण इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण फैलता है। यह एक फ्लू है जिससे संक्रमित होने पर तेज बुखार, नाक बहना, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, उल्टी, दस्त व ठंड लगना इत्यादि जैसे लक्षण देखे जा सकते है।

इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ सावधानियां रखने की आवश्यकता है। मास्क पहने व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। क्योंकि यह एक वायरल बीमारी है इसलिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकती है। खांसते व छींकते समय मुंह और नाक ढक कर रखे। सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचे। बार-बार अपनी आंखों और नाक को छूने से बचे। कुछ समय के अन्तराल में अपने हाथो को पानी व साबुन से रगड़ कर धोए। हल्का बुखार या बदन दर्द होने पर पेरासिटामोल लें। तेज बुखार, सांस फूलना व कई अन्य तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह ले। छोटे बच्चों, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व लम्बे समय से किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।