बजट, आर्थिक सर्वेक्षण पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारती एयरटेल में सेंसेक्स में सर्वाधिक 4.81 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। एलएंडटी के शेयर 4.24 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट के 3.39, टाइटन के 3.27, नेस्ले इंडिया के 2.00 और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.67 प्रतिशत चढ़े।

शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्तुत करेंगी | Investors

मुंबई (एजेंसी)। बीते सप्ताह शेयर बाजार में रही गिरावट (Investors will keep an eye on budget, economic survey) के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर बजट तथा आर्थिक सर्वेक्षण पर रहेगी। अगले सप्ताह शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश होना है जबकि शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्तुत करेंगी। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए सरकारी निवेश बढ़ाने के उपाय किये जायेंगे। साथ ही उन्हें उद्योगों के लिए राहत मिलने की भी उम्मीद है। संसद में बजट पेश किये जाने के मद्देनजर अगले सप्ताह 01 फरवरी को शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे। इस प्रकार बाजार में छह दिन कारोबार होगा।

  • बीते सप्ताह पहले तीन दिन बाजार में गिरावट रही जबकि अंतिम दो दिन इसमें बढ़त दर्ज की गयी।
  • बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 332.37 अंक यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 41,613.19 अंक पर बंद हुआ।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.10 साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 2,248.25 अंक पर रहा।
  • दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में गत सप्ताह लिवाली का जोर रहा।

 मारुति सुजुकी ने सर्वाधिक 5.28 प्रतिशत का नुकसान उठाया

बीएसई का मिडकैप 113.26 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 15,822.54 अंक पर और स्मॉलकैप 137.26 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,845.96 अंक पर पहुँच गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 18 में बढ़त रही। ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा 5.58 प्रतिशत टूटे।

  • एनटीपीसी में 5.32 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.73 फीसदी और पावरग्रिड में 0.23 फीसदी की गिरावट रही।
  • वाहन निमार्ता कंपनियों में मारुति सुजुकी ने सर्वाधिक 5.28 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
  • बजाज आॅटो के शेयर 1.38 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.21 प्रतिशत टूटे।
  • वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.68 फीसदी चढ़ गये।

आईसीआईसीआई बैंक में 0.57 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त

बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक में 3.17 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.70, एचडीएफसी बैंक में 2.64, बजाज फाइनेंस में 0.89, एक्सिस बैंक में 0.34 और एचडीएफसी में 0.12 प्रतिशत की गिरावट रही। भारतीय स्टेट बैंक के शयेर में 1.90 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 0.57 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त रही।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।