चेयरमैन के करीबी ठेकेदार को पालिका प्रशासन का नोटिस

Kairana News
कार्यादेश जारी होने के एक माह बाद भी विस्तारित क्षेत्र में शुरू नही कराया विकास कार्य

कार्यादेश जारी होने के एक माह बाद भी विस्तारित क्षेत्र में शुरू नही कराया विकास कार्य | Kairana News

  • नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने जारी किया नोटिस, कार्यादेश निरस्त करके विधिक कार्यवाही की दी चेतावनी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पालिका प्रशासन ने विस्तारित क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए कार्यादेश जारी होने के एक माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू न करने पर कार्यादेश निरस्त करके विधिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है। ठेकेदार पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी का करीबी बताया जा रहा है। Kairana News

मंगलवार को कैराना नगरपालिका परिषद कार्यालय की ओर से मैसर्स रॉयल इंफ्रा पावर कॉर्पोरेशन के प्रोपराइटर हारून अली निवासी सिसौली जनपद मुजफ्फरनगर के नाम एक नोटिस जारी किया गया है। बताया कि प्रोपराइटर हारून अली की फर्म को विगत 19 जुलाई 2023 को सीमा विस्तारित क्षेत्र मोहल्ला आर्यपुरी के वार्ड संख्या-28 में 300 मीटर आरसीसी नाला निर्माण, मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर ब्लॉक कॉलोनी में राधा स्वामी आश्रम के सामने वाली गली से इकबाल के मकान व हाजी मोहम्मद के मकान से बिजलीघर की दीवार तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क व नाली निर्माण कार्य हेतु कार्यादेश जारी किया गया था। Kairana News

उपरोक्त कार्य मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से स्वीकृत है तथा शासन की प्राथमिक योजनाओं में शुमार है। योजना का मूल आधार विस्तारित एवं नवसृजित नगरीय क्षेत्र के नागरिकों को मूल सुविधा प्रदान करना है। परन्तु कार्यादेश जारी होने के एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद ठेकेदार ने कार्य शुरू करने में कोई रुचि नही दिखाई। इससे पूर्व भी ठेकेदार को 27 जुलाई 2023 व 22 अगस्त 2023 को पालिका प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करके कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया था। कार्यादेश में ठेकेदार को पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा अवर अभियंता सिविल की देखरेख में निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा गया है, लेकिन बताया गया है कि ठेकेदार ने आजतक ईओ व अवर अभियंता सिविल से कोई सम्पर्क नही किया। ठेकेदार की लापरवाही व उदासीनता के चलते कार्य की गुणवत्ता तथा प्रगति दोनों प्रभावित हो रही है। Kairana News

उपरोक्त कार्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने हेतु नगरपालिका के ईओ को आगामी 05 सितंबर 2023 को निकाय निदेशालय लखनऊ में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। नोटिस में ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से ईओ व अवर अभियंता सिविल से मिलकर निर्माण कार्य शुरू करने को कहा गया है। साथ ही, निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ न होने पर कार्यादेश को निरस्त करके विधिक कानूनी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई है। उधर, नपा के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि ठेकेदार को निर्माण कार्य शुरू कराए जाने हेतु तीन बार नोटिस जारी किये जा चुके है, परन्तु ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है। ठेकेदार द्वारा निर्देशों का पालन न किये जाने की स्थिति में उसकी जमानत जब्त करने तथा सम्बंधित फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर भीड़ ने उड़ाई कांग्रेस की नींद