कोरोना के जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा निशुल्क मिलेगा :अमरिंदर

Needy patients of Corona will get plasma free of charge Amarinder
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना के जरूरतमंद मरीजों को प्लाज्मा मुफ्त मुहैया करायेगी। कैप्टन सिंह ने वीरवार को स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि कोविड मरीजों से प्लाज्मा थेरेपी से कोई पैसा न लिया जाये और न ही किसी को प्लाज्मा बेचने या खरीदने की अनुमति दी जाये। उन्होंने कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुये लोगों से दूसरों की जान बचाने के लिये आगे आने की अपील की क्योंकि कोविड मरीजों के प्लाज्मा से गंभीर मरीज भी स्वस्थ हुये हैं। उन्होंने कोविड प्रबंधों के लिये आयोजित बैठक में उपायुक्तों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना से ठीक हुये लोगों को दूसरे मरीजों को प्लाज्मा दान करने के लिये प्रेरित करने का आग्रह किया । वर्तमान में राज्य में लगभग दस हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना को हराकर नया जीवन पाया । मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हरेक की जिंदगी बचाना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अमृतसर तथा फरीदकोट में दो नये प्लाज्मा बैंक स्थापित करने में तेजी लाने को कहा । पटियाला में एक बैंक पहले से चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।