उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी: बुजुर्गों व जवानों को आ रहे है हार्ट अटैक

सर्दी में चिकित्सकों की सलाह : ज्यादा जरूरी काम होने पर ही निकले घर से बाहर

भिवानी (इन्द्रवेश)। पूरे उत्तर भारत मे सर्दी का सितम जारी है। सर्दी अधिक होने की वजह से बुजुर्गो को ही नही, बल्कि जवानों को भी हार्ट के अटैक झेलने पड़ रहे है। ज्यादा बुजुर्गों की मौत भी हो रही है। ठंड कड़ाके की है। अगर आवश्यकता ना हो तो घर से बाहर ना निकलने ठंड व कोहरे की वजह से तो दिक्कत आम है, लेकिन ठंड ज्यादा पडऩे से ज्यादा असर बुजुर्गों पर पड़ रहा है। सर्दी में हार्ट के अटैक बुजुर्गों के साथ साथ जवानों को भी आ रहे है।

चिकित्सकों की माने तो सर्दी में शरीर को गर्म रखना जरूरी है। भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल्य व फिजिशियन डॉ. सतेंद्र की माने तो इन दिनों हार्ट के अटैक ज्यादा आते है। सर्दी में खून गाड़ा हो जाता है, जिसकी वजह से यह दिक्कत ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि सर्दी के दिनों में धूम में ही बाहर निकलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दिक्कत आने पर तुरत चिकित्सक की सलाह जरूर ले। डॉ. सतेंद्र ने बताया कि इस समय इस तरह के मरीज बढ़ जाते है, ऐसे में गर्म सूप, दूध लेते रहने चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।