Vrindavan : बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के कारण बड़ा हादसा, दम घुटने से दो लोगों की मौत

Banke Bihari Temple

मथुरा(सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पर्व पर साल में एक बार होने वाली मंगला आरती में शामिल होने के लिये भारी भीड़ जुटने से शनिवार को रात में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम सात श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है। स्थानीय प्रशासन के सूत्रों ने आज बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय यह दर्दनाक घटना हुयी। अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं ने दम घुटने की शिकायत की। जिसकी वजह से 02 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 07 लोगों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा

गौरतलब है कि मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व पर कृष्ण जन्म के बाद साल में सिर्फ एक बार मंगला आरती होती है। इसमें शामिल होने के लिये मंदिर में शुक्रवार को रात से ही भारी भीड़ जुट गयी थी। इस दौरान मंदिर में तैनात पुलिस बल भी भीड़ के आगे बेबस नजर आया। सूत्रों के अनुसार हादसे के समय मंदिर में जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।