बिहार: छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरीं, 5 यात्री घायल

Tapti Ganga Express

छपरा से रवाना हुई थी ट्रेन, सुबह 9:45 बजे गौतम स्थान हॉल्ट पर हुआ हादसा

छपरा। बिहार के छपरा में रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा, सुबह 9:45 बजे यहां के गौतम स्थान हॉल्ट के नजदीक हुआ। ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी। फिलहाल, 5 यात्रियों के घायल होने की खबर है। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना के बाद रेलवे ने रूट पर अप और डाउन ट्रेनों का संचालन रोक दिया।

हादसे की जांच के आदेश, ट्रेन कैंसिल; यात्रियों को बस से छपरा भेजा गया

हादसे के वक्त ट्रेन की गति धीमी थी, इसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हादसे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे सूत्रों ने प्रथमदृष्टया ट्रैक में फैक्चर या अन्य गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है। उधर, घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही, जिन यात्रियों को हल्की चोट लगी हैं, उन्हें मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया।

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (ट्रेन नं-19046) को रद्द कर दिया। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को बस से छपरा भेजा गया। रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।