टाटा मोटर्स तेजीकी बिक्री में 58 फीसदी की

मुम्बई (एजेंसी)।

यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के बेहतर प्रदर्शन के बल पर देश की प्रमुख वाहन निमार्ता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई 2018 में 58 प्रतिशत बढ़कर 54,295 इकाई पर पहुँच गई। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 34,461 वाहन बेचे थे।
कंपनी द्वारा शुक्रवार को जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक गतिविधियों और आधारभूत ढांचा विकास में निवेश तथा निजी खपत वाले क्षेत्रों की मांग में आई तेजी से उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 23,606 इकाई से 56 फीसदी बढ़कर 36,806 इकाई हो गयी। आधारभूत ढांचा विकास जैसे सड़क निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण पर सरकार के जोर देने से बढ़ी मांग के कारण मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 90 फीसदी बढ़कर 12,424 इकाई हो गयी। नये उत्पादों के लांच,ई कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ती मांग और कृषि क्षेत्र में बढ़ी खपत से हल्के ट्रकों की बिक्री में 73 प्रतिशत की तेजी रही और इस श्रेणी में कुल बिक्री बढ़कर 4,106 इकाई हो गयी।

हाल में इस श्रेणी में लांच किये गये अल्ट्रा रेंज के ट्रकों की मांग जोर पकड़ रही है और उसका इस बढ़ोतरी में अच्छा योगदान रहा है। कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में भी 47 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 15,567 वाहन बेचे। हाल में लांच टाटा ऐस गोल्ड की मांग अच्छी है। स्कूल बसों की मांग बढ़ने से बसों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 4,709 इकाई हो गयी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।