‘सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाओ’

Government Schools sachkahoon

घर-घर जाकर प्रेरित कर रहे अध्यापक

  • बोले-निजी स्कूलों से कम नहीं सुविधाएं

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी के राजकीय स्कूल (Government Schools) के अध्यापक भी अब निजी स्कूलों की तरह अपने स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़वाने के उद्देश्य घर-घर जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को बताया कि उनके स्कूलों में न केवल अच्छी पढ़ाई हो रही है, बल्कि बच्चों को खेलों में भी सरकारी स्कूलों को आगे लेकर जाया जा रहा है यानि कि बच्चों का मानसिक ही नहीं, बल्कि शारीरिक विकास भी हो रहा है।

भिवानी जिले के गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल सांगवान के नेतृत्व में अध्यापक बुधवार को हाथों में पर्चे लेकर घर-घर घूमते नजर आए। इन पर्चों पर लिखा था कि वे राजकीय स्कूलों में दाखिला लें जो कि 8वीं तक तो बिल्कुल नि:शुल्क है और 9 से 12 भी मात्र न के बराबर फीस है। इस दौरान स्कूल प्राचार्य अभिभावकों से बात कर रहे हैं, उन्हें बता रहे हैं कि राजकीय स्कूल में सारा स्टाफ भी सरकार के नियमों द्वारा टेस्ट लेकर भर्ती किया गया है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि स्कूल की बिल्डिंग भी काफी अच्छी व खेलने का मैदान भी काफी अच्छा है।

सरकारी स्कूलों (Government Schools) में स्टाफ भी पूरा है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के बच्चें पिछली बार बोर्ड के रिजल्ट में काफी अच्छे नंबरों से पास होते रहे हैं। कई छात्र तो ऐसे हैं, जो सरकारी स्कूलों से पढ़कर अच्छे स्थानों पर आज सेवा दे रहे हैं। वहीं अभिभावक भी सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखिला करवाने के लिए अब बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के अध्यापक घर-घर आ रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अब बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।