अध्यापक का आदर्श

Teacher a role model
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सूर्यसेन की नियुक्ति बंगाल के एक विद्यालय में हुई थी। वह बेहद स्वाभिमानी और आदशर्वादी थे। शिक्षक के रूप में उन्होंने छात्रों के दिल में एक जगह बना ली थी। उन दिनों विद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं। उन्हें परीक्षा का निरीक्षण करना था। जिस कमरे में उनकी ड्यूटी लगी थी, उसी कमरे में विद्यालय के अंग्रेज प्रधानाध्यापक का पुत्र भी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा कक्ष में घूमते हुए सूर्यसेन उसके पास पहुंचे। उस समय वह नकल कर रहा था। उन्होंने उसे तुरंत पकड़ लिया और परीक्षा देने से रोक दिया।
जब परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो वह फेल था। अब साथ के सभी शिक्षक घबरा गए। उन्हें लगा कहीं सूर्यसेन की नौकरी न चली जाए। एक दिन अचानक सूर्यसेन को प्रधानाध्यापक महोदय का बुलावा आ गया। सूर्यसेन के अलावा सभी शिक्षक सहम गए। पर प्रधानाध्यापक ने सूर्यसेन का स्वागत किया और स्नेह पूर्वक बोले, ‘मुझे यह जानकर गर्व हुआ कि मेरे विद्यालय में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ और आदशर्वादी अध्यापक भी हैं, जिन्होंने मेरे पुत्र को भी दंड देने में संकोच नहीं किया। सच कहूं, यदि आपने उसे नकल करने के बाद भी पास कर दिया होता तो मैं आपको बर्खास्त कर देता।’
इस पर सूर्यसेन ने हंसकर कहा, ‘और महोदय,यदि आप अब भी मुझे उसे पास करने पर मजबूर करते तो मैं त्यागपत्र दे देता। मैं तो अपना इस्तीफा जेब में रख कर आया हूं।’ यह सुनकर प्रधानाध्यापक महोदय की दृष्टि में उनका सम्मान दोगुना हो गया। शिक्षकों के लिए यह आश्चर्य का विषय था। सभी शिक्षक सूर्यसेन की निर्भीकता से बेहद प्रभावित हुए। प्रधानाध्यापक महोदय को लेकर भी उनकी राय बदल गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।