पुरानी पेंशन ही सुखमय भविष्य की गारंटी- राजन

अटेवा जिला संयोजक का बीआरसी ऊँचागाँव पर भव्य स्वागत

  • ब्लॉक इकाई का भी किया गठन गठन कई अन्य नए पदाधिकारी मनोनीत
  • 16 अप्रैल को प्रस्तावित संवैधानिक पेंशन मार्च के लिए बनी रणनीति

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अटेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीआरसी ऊंचागांव पर कार्यक्रम का आयोजन किया। (Bulandshahr) इस दौरान ब्लॉक कमेटी व जिला पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। स्वागत कार्यक्रम में ज़िला संयोजक द्वारा सभी नव नियुक्त पदाधिकारी गण को मनोनयन पत्र सौंप कर स्वागत किया गया। पुरानी पेंशन से कम पर कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। हमें हू-ब-हू पुरानी पेंशन ही चाहिए और यह हमारा हक़ है। क्योंकि पुरानी पेंशन ही सुखमय भविष्य की गारंटी है। उक्त विचार अटेवा (आल टीचर्स, इम्प्लाइज़ वैलफेयर एसोसिएशन) के नव नियुक्त ज़िला संयोजक राजन ख़ान ने व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: निजी बस ने गर्भवती महिला को कुचला, मौत

समारोह में शिक्षकों ने अटेवा संयोजक राजन खान का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में राजकुमार भाटी को ऊँचागाँव का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत कर इकाई का गठन किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय चंदियाना के शिक्षक अब्दुल वाहिद को अटेवा का ज़िला उपाध्यक्ष तथा नरेंद्र सिंह को संगठन मंत्री नामित किया गया। इस दौरान 16 अप्रैल को अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा प्रस्तावित संवैधानिक पेंशन मार्च की सफलता के लिए भी रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चंद शर्मा ने की तथा संंचालन इंद्रजीत सिंह ने किया। इस मौके पर देवेंद्र सिंह, ओमदत्त सिंह, दिलीप सिंह, शकील राणा, दिनेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, रामकुमार, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, मधुर गर्ग, सुनील कुमार, हेमंत शर्मा, बिजेंद्र सिंह, नितिन वैभव, सुरेंद्र शर्मा, अजय कुमार आदि अनेक शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।