बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा ने बढ़ाए हाथ

Haryana Flood

मदद करने के लिए ब्लॉक टोहाना से टीमें हुए रवाना | Haryana Flood

टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। लगातार बाढ़ का पानी हरियाणा की ओर बढ़ (Flood) रहा है जिसके चलते टोहाना विधानसभा के कई गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सामने आई है और बाढ़ ग्रस्त इलाकों की सहायता के लिए रवाना हो चुकी है। वही टोहाना की साध-संगत बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए लंगर बनाने में जुट गई है ताकि हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाया जा सके। Haryana Flood

जानकारी देते हुए जिम्मेवार सिमर इन्सां ने बताया कि जिला उपायुक्त की ओर से सहायता के लिए पत्र आया था जिस पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीमें बनाकर रवाना कर दी है। टोहाना के नामचर्चा घर में लंगर बनाने का कार्य जोरों पर है जहां से साध-संगत की टीमें बनाकर रवाना की जा रही है। जानकारी देते हुए जिम्मेदारों ने बताया कि अभी टोहाना ब्लॉक की साध-संगत गांव उदयपुर, कासिमपुर, पूर्णमाजरा और नडेल में राहत सामग्री लेकर जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी लाया जाएगा। Haryana Flood

आपको बता दें कि टोहाना क्षेत्र पंजाब बॉर्डर से लगता है जिसके चलते घग्गर का पानी पंजाब से हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। इतना ही नहीं टोहाना विधानसभा के जाखल क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। फसलें डूब चुकी है। वह ग्रामीण अपने गांव को सुरक्षित करने में जुटे हैं। फिलहाल डेरा सच्चा सौदा की ओर से टोहाना ब्लॉक की साध-संगत मदद के लिए रवाना हो चुकी है। साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की आज पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। Haryana Flood

यह भी पढ़ें:– मालगाड़ी के दो डिब्बे रेल अवपथन से रेल यातायात प्रभावित