ऑटो मार्केट के विकास के लिए 10 करोड़ मंजूर

साढ़े चार करोड़ सड़कों व दो करोड़ स्ट्रीट लाइटों के लिए

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के विधायक गोपाल कांडा ने ऑटो मार्केट (Sirsa Auto Market) के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवाई है। इस सिलसिले में भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि जल्द ही यहां विकास कार्यों को लेकर टेंडर जारी होंगे। उक्त धनराशि से ऑटो मार्केट में सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था करवाई जाएगी। कांडा ने बताया कि पिछले कुछ समय पूर्व ऑटो मार्केट मोबाइल एसोसिएशन की ओर विधायक गोपाल कांडा को ज्ञापन सौंपकर आॅटो मार्केट सरसा के रूके हुए विकास को पूर्ण करवाने की मांग की थी। इसके बाद विधायक ने इस मांग को सरकार वे संबधित अधिकारियों के समक्ष रखा।

यह भी पढ़ें:– 29 मार्च को संपूर्ण बाजार बंद रहेंगे, आधे दिन के लिए मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे

सरकार ने इसे मंजूर करते हुए 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की। उन्होंने बताया कि साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशि सड़कों के निर्माण कार्य पर खर्च की जाएगी। साथ ही स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि विधायक गोपाल कांडा (Gopal Goyal Kanda) ने मुख्यमंत्री से उक्त कार्य के लिए धनराशि की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री  की सहमति से स्थानीय नगर निकाय विभाग ने आॅटो मार्केट सरसा में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की। काबिलेजिक्र है कि आॅटो मार्केट 52 एकड़ भूमि में स्थापित है और इसे प्रदेश के सबसे बड़े आॅटो मार्केट में गिना जाता है। वहीं आॅटो मार्केट मोबाइल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने इसके लिए विधायक गोपाल कांडा और भाजपा नेता गोविंद कांडा का आभार व्यक्त किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।