29 मार्च को संपूर्ण बाजार बंद रहेंगे, आधे दिन के लिए मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे

सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर पर महापंचायत का आयोजन

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर महापंचायत का आयोजन किया गया। (Suratgarh) जिला बनाओ अभियान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा ने संघर्षशील नेता वेद प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में महापंचायत शुरू की गई। महापंचायत में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण, व्यापारी, धान मंडी के धाणका मजदूर यूनियन के मजदूर, त्रिमूर्ति मार्केट एसोसिएशन के दुकानदार, टैगोर कॉलेज के छात्र छात्राएं, छात्र नेता सुमित चौधरी, छात्र नेता शक्ति सिंह भाटी के नेतृत्व में छात्र टीम सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जिला बनाने का समर्थन करते हुए रोष प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:– मान सरकार ने सभी दिव्यांगजनों से यह की अपील, इस योजना का उठाए लाभ

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए विजयनगर व जैतसर संयुक्त व्यापार संघ, व्यापार मंडल, अरोड़वश समाज ने सूरतगढ़ जिले में शामिल करने की मांग रखी। महाराणा प्रताप चौक पर संघर्षशील वेद प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में शुरू हुई महापंचायत में सर्वसम्मति से बुधवार को संपूर्ण बाजार बंद रखने का आव्हान किया गया। पूर्व विधायक अशोक नागपाल के प्रयास से विजयनगर में संयुक्त व्यापार संघ, व्यापार मंडल, अरोड़वंश सभा की बैठक करके सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए सूरतगढ़ विधानसभा में शामिल करने संबंधी पत्र सोमवार सुबह विजय नगर में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक अशोक नागपाल को सौंपे गए। पूर्व विधायक अशोक नागपाल सुबह से ही विजयनगर में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग के समर्थन में अलग-अलग बैठक के करके समर्थन पत्र लेकर महापंचायत में पहुंचकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा को दिए।

वक्ताओं ने सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुए कहा 29 तारीख को संपूर्ण बाजार बंद के दौरान आधे दिन के लिए मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। जैतसर (Jaitsar) व्यापार मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह विडिंग, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, गगन विडिंग, रंजीत सिंह रंधावा, अशोक गोयल, ईट भट्टा एसोसिएशन सहित काफी संख्या में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन करने के लिए सभा स्थल पर पहुंचकर कहा सूरतगढ़ जिला बनाकर जैतसर को सूरतगढ़ जिले में शामिल किया जाए इसके अलावा जैतसर पंचायत को भी सूरतगढ़ पंचायत समिति में शामिल किया जाने की मांग करते हुए समर्थन दिया। मारवाड़ी युवा मंच कॉटन सिटी, मारवाड़ी युवा मंच,यंग मैन एसोसिएशन, महावीर इंटरनेशनल, अनमोल मित्र सेवा समिति व वृक्ष मित्र की तरफ से बुधवार को व्याप्त बाजार बंद के दौरान लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।