अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि, पाकिस्तान के खिलाफ शृंखला जीती

तीन मैचों की शृंखला में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

शारजाह (यूएई)। अफगानिस्तान ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नए लुक वाली पाकिस्तान टीम को एक गेंद रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान (Afghanistan) ने शीर्ष छह रैंकिंग की एक आईसीसी टीम के खिलाफ शृंखला जीती हो। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कम अनुभवी शीर्ष क्रम ने फिर निराश किया। पर उसके लिए इमाद वसीम ने 57 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली और कप्तान शादाब खान ने 32 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें:– जडेजा ‘ए प्लस’ में शामिल, राहुल ग्रेड बी में खिसके, अक्षर ‘ए’ में शामिल

इसके बाद अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (44 रन) और इब्राहिम जदरान (38 रन) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अह्म योगदान किए। नजीबुल्लाह जदरान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को एक गेंद रहते तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दिलाई। अफगानिस्तान को अंतिम दो ओवर में 22 रन की दरकार थी। 19वें ओवर में नजीबुल्लाह और नबी ने नसीम शाह पर एक-एक छक्का लगाया जिससे इसमें 17 रन बने और पाकिस्तान की उम्मीद भी टूट गई। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) पर छह विकेट की यादगार जीत दर्ज की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।