डेरा सच्चा सौदा की बदौलत, भट्ठा पाठशाला के 7 बच्चों की दसवीं में मैरिट

Welfare Work

 बच्चों को बेहतर परिणाम की खुशी में दी बधाई व खिलाई मिठाई 

रादौर (सचकहूँ/लाजपतराय)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के विद्यादान मुहीम के तहत रादौर के गांव धौंडग भट्ठा पर अति जरूरतमंद बच्चों के लिए 8 वर्षाें से चलाई जा रही भट्ठा पाठशाला के दसवीं कक्षा के बच्चों का बेहतर परिणाम आया हैं। भट्ठा पाठशाला से जुड़ी गांव जुब्बल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा पायल ने अपने स्कूल में टॉप किया हैं।

भट्ठा पाठशाला के बच्चों का बेहतर परिणाम आने पर स्कूल स्टाफ व डेरा अनुयायियों ने सभी बच्चों को बेहतर परिणाम की खुशी में बधाई दी व मिठाई खिलाई। इस अवसर पर भट्ठा पाठशाला चला रहे सेवादार टीचर तनुज इन्सां, जसवंत इन्सां, अनुज इन्सां व सैलजा ने बताया कि भट्ठा पाठशाला में प्रवासी मजदूरों व ग्रामीणों के बच्चें पढ़ रहे हैं। जिनमें से 9 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिनमें से 7 बच्चे मैरिट में आए हैं। उन्होंने कहा कि ये सब पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से संभव हो पाया है।

इस प्रकार रहा परिणाम

पायल ने प्राप्त किए, 92.40 फीसदी, सानिया ने 90 फीसदी, तन्नू 88.40 फीसदी, रजनी रानी ने 84.40 फीसदी, शिवानी ने 82.60 फीसदी, महक ने 82 फीसदी, सनेहा ने 81.80 फीसदी, सुदीक्षा ने 73 फीसदी व गौरव ने 64 फीसदी अंक लेकर बेहतर स्थान पाया।

छात्रा पायल, सानिया, तन्नू ,रजनी, शिवानी, महक, स्रेहा, सुदीक्षा व गौरव ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से चली भट्ठा पाठशाला उनके लिए बेहतर कारगर साबित हो रही हैं, जिसके कारण ही वे यहां तक पहुंचे हैं अपनी इस सफलता में भट्ठा पाठशाला की टीम का विशेष योगदान हैं। जिसके लिए हम अपने इन अध्यापकों का तहदिल से धन्यवाद करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।