लाल मिट्टी की ईंटों पर लगे प्रतिबंध हो अविलम्ब समाप्त- विक्रम राणा

Baraut News
लाल मिट्टी की ईंटों पर लगे प्रतिबंध हो अविलम्ब समाप्त- विक्रम राणा

बागपत ईंट निर्माता समिति की सभा का टीकरी में किया आयोजन

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बागपत ईंट निर्माता समिति जनपद बागपत (Baghpat) की एक सभा का आयोजन ओम ब्रिक फिल्ड टीकरी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीआर ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की भट्टों का फुकाई का कार्य सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार एक मार्च से तीस जुन तक ही पहले विनिमय शुल्क जमा कर जिला पंचायत एंव प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड की पुर्व सहमति से फरवरी में कच्ची ईंट की पथाई का काम आरम्भ करेगें। Baraut News

सभा का संचालन करते हुए एनसीआर महामंत्री और बागपत ईंट भट्टा समिति के जिलाध्यक्ष विक्रम राणा ने सर्वसहमति से मिट्टी खुदाई में जेवीसी से दो मीटर तक सहमति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने एनसीआर के जिलों के लिए केटिगिरी को ए से सी करने और एक फरवरी तक बिना ब्याज जमा करने की मांग की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा लाल मिट्टी की ईंटों पर सभी सरकारी अर्द्धसरकारी और पंचायत एंव एक

हजार मीटर से बड़े भुखन्ड पर लगे प्रतिबन्ध को अविलम्ब समाप्त करते हुए लघु और सुक्ष्म उधोग को मिलने वाली सुविधाओं को भी इस कुटीर ग्रामीण रोजगार परक पुरातन उघोग को मिलने चाहिए। सभा में हरियाणा के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष लालसिंह, आल इण्डिया ईंट भट्टा संघ के पुर्व राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र तेवतिया, योगेश सरौत पलवल, नरेन्द्र दहिया, चांद पहलवान, लेखराज सिंह मु नगर, देवेन्द्र सिंह एडवोकेट हापुड़, धर्मबीर सिंह मेरठ, बिर्जेश अग्रवाल डा बाद, ओमबीर सिंह खेकड़ा, राजीव राठी, जितेंद्र राठी, संजीव, दीपक यादव विक्रम सिंह कन्डेरा, आदि मौजूद थे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– स्टेट स्केटिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक