शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, निर्माण ध्वस्त

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) शत्रु संपत्ति की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। (Kairana) राजस्व टीम ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर किये गए आंशिक निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। टीम ने भूमि पर पुनः अवैध कब्जा मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:– हवन यज्ञ करके प्रताप स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का आरंभ

सोमवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक देवानंद व नफीस अहमद के नेतृत्व में कस्बे के रामड़ा रोड पर पहुंची। जहां पर टीम ने कैराना बाहर हदूद के हल्का नंबर-3 तीन में स्थित शत्रु सम्पत्ति पर भूमि पर किये गए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। टीम ने मौके पर स्थित शत्रु सम्पत्ति की भूमि की पैमाइश करने के बाद नगरपालिका की जेसीबी मशीन को मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद टीम ने कब्जाधारियों द्वारा शत्रु संपत्ति पर किये गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया।

साथ ही, गहरी खाई खुदवाकर कब्जामुक्त कराई गई भूमि की मेड़बंदी करा दी गई। (Kairana) यहां कब्जाधारियों ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर अवैध कब्जा करके मुर्गी फार्म का आंशिक निर्माण कर रखा था। टीम ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर पुनः कब्जा मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस दौरान लेखपाल मिंटू, शमशेर सिंह, मुज्जकिर आदि मौजूद रहे। वही, हल्का लेखपाल मिंटू ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर रामड़ा रोड पर कैराना बाहर हदूद के हल्का नंबर तीन में स्थित शत्रु सम्पत्ति की भूमि के खसरा संख्या-1064 की कुछ जमीन पर कब्जा करके मुर्गी फार्म की दीवार व गेट खड़ा किया गया था, जिसे हटवाकर शत्रु सम्पत्ति की भूमि का रकबा पूरा कर लिया गया है।

कब्जामुक्त कराई नवीन परती की भूमि

सोमवार को एसडीएम शिवप्रकाश यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम नेशनल हाइवे के निकट स्थित कैराना-झिंझाना मार्ग पर पहुंची। जहां पर टीम ने कैराना हल्का नंबर एक में स्थित नवीन परती की भूमि को कब्जामुक्त कराया। लेखपाल मिंटू ने बताया कि नवीन परती की सरकारी भूमि पर फरमान आदि द्वारा कब्जा करके आंशिक निर्माण किया गया था। मौके पर पहुंचकर दीवार को हटवाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।