बैंक का ही कैशियर एक करोड़ लेकर फरार, लोगों में मचा हड़कंप

Kaithal News

जमा नहीं करता था खाताधारकों के रुपए

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। गांव नौच स्थित पंजाब नेशनल बैंक का कैशियर खाता धारकों के करीब एक करोड़ रुपए लेकर चंपत हो गया। मामले का पता चलते ही खाता धारक बैंक (Kaithal News) की तरफ दौड़ पड़े। बैंक के बाहर लोगों का हुजूम जमा हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस भी आ गई। लंबे समय से चल इस फ्रॉड का जब लोगों को पता चला तो कैशियर रामबीर उन्हें उनके रुपए लौटाने का झांसा देता रहा। सोमवार को जब गांव के लोग एकत्रित होकर अपने रुपए मांगने के लिए बैंक पहुंचे तो वह चुपके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:– Breaking News:- बाल-बाल बचे हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

गांव के आसपास के लोग शाम तक बैंक कर्मचारियों के साथ अपने खातों को चैक करते रहे। जिन खाता धारकों के साथ धोखा हुआ है उन्होंने मीडिया को सारा वृतांत सुनाया। शुक्रवार को गांव के सुरेश कुमार ने बैंक में डेढ़ लाख जमा करवाए थे। जब वह दोबारा अपने बैंक के खाते में रुपए चेक करने आया तो उसके खाते में उसे डेढ़ लाख रुपए जमा नहीं मिले। उसने तुरंत मैनेजर धर्मपाल गिल से बात की। मैनेजर ने कैशियर रामबीर को बुलाया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब यह बात गांव के लोगों को पता चली तो सैकड़ों लोग अपने अपने खाते की पासबुक लेकर बैंक में जमा हो गए। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक उनके खाते चेक नहीं किए जाते वे किसी कर्मचारी को यहां से जाने नहीं देंगे। बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्होंने आज ही ड्यूटी ज्वाइन की है।

कैशियर सहित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायत मिलने के बाद जैसे ही कैशियर से पूछताछ की जाने लगी तो वह फरार हो गया। (Kaithal News) मामले की सूचना सर्कल आॅफिस को दे दी गई है। खाता धारकों का यह भी कहना था कि उनके पास रुपए जमा होने का मैसेज फोन पर नहीं आया तो वे पता करने गए। इस पर कैािश्यर ने कहा कि आपके रुपए जमा हो गए हैं?, जल्द मैसेज आ जाएगा। पुलिस चौकी क्योडक के प्रभारी दयानंद का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है। खातों की जांच के बाद और हेरा फेरी के सबूत आने के बाद कैशियर सहित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।