खस्ता हालत सड़क से दाव पर लगी राहगीरों की जान और वाहनों की सुरक्षा

Poor Road Condition Sachkahoon

 परेशान क्षेत्रीयवासियों ने सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना देकर पांच दिनों का दिया अल्टीमेटम

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल शहना/बरनाला। कस्बा शहना के पक्खो कैंचियाँ तक खस्ता हालत सड़क (Poor Road Condition) को न बनाने के रोष के तौर पर कस्बे और आसपास के बड़ी संख्या में लोगों ने अलग अलग किसान संगठनों के नेताओं के नेतृत्व में धरना देकर सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध रोष जताया। धरने दौरान भाकियू उगराहां के गुरप्रीत सिंह, भोला सिंह, भाकियू लक्खोवाल के गुरविन्दर सिंह नामधारी और भाकियू डकौंदा के जगसीर सिंह ने बताया कि कस्बा शहना से पक्खो कैंचियां तक काफी समय पहले बनी सड़क बुरी तरह टूट चुकी है, जिस पर से निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिस कारण इस सड़क पर प्रतिदिन अनेकों छोटे – मोटे हादसे घट रहे हैं, परन्तु सरकार और जिला प्रशासन इसकी दुर्दशा की तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि शहना से पक्खो कैंचियां तक 5किलोमीटर का रास्ता जहां राहगीरों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है, वहीं ही यह राहगीरों के कीमती वाहनों के नुक्सान का भी कारण बन रहा है। जिस को ठीक करवाने के लिए अनेकों बार संबंधित विभाग के आधिकारियों और डिप्टी कमिशनर को माँग पत्र दिए जा चुके हैं। परन्तु दो-ढाई सालों से गहरे-गहरे गड्ढों के रूप में बदली सड़क को बनाने का किसी की तरफ से भी कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे परेशान होकर उनको धरना लगाना पड़ा है।

नेताओं बताया कि धरने दौरान सबंधित विभाग के जेई और नायब तहसीलदार तपा द्वारा मौके पर पहुंच कर धरनाकारियों को विश्वास दिलाया गया है कि कल से ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। इसलिए समूह उपस्थित जनों ने फैसला लिया है कि यदि अगले पाँच दिनों में सड़क के निर्माण का काम सही ढंग से शुरू न किया गया तो पाँच दिनों बाद के पक्खो कैंचियां टोल प्लाजा को जाम कर सड़क को बनाने का मुद्दा बड़े स्तर पर उठाया जाएगा। उपरांत नेताओं ने सड़क के निर्माण सम्बन्धित नायब तहसीलदार तपाा को माँग पत्र सौंप धरना समाप्त कर दिया। इस मौके तेजा सिंह, काला सिंह उप्पल और हरदीप सिंह सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या किसान और लोग उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।