दर्शन सिंह इन्सां की पार्थिव देह मेडीकल रिसर्च के लिए दान

body donation

बेटियों और पुत्रवधुओं ने अर्थी को कंधा देकर किया मेडिकल रिसर्च के लिए रवाना

सच कहूँ/मनोज शर्मा
हंडियाया (बरनाला)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कस्बा हंडियाया के डेरा श्रद्धालु परिवार द्वारा मरणोपरांत अपने बुजुर्ग की पार्थिव देह और नेत्र दान किए गए। पार्थिव देह को रिसर्च कार्यों के लिए होस्पिटल रवाना करने से पहले बेटियों और पुत्रवधुओं ने कंधा दिया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक भंगीदास हरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के अथक सेवादार दर्शन सिंह इन्सां (66) अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में जा विराजे। उन्होंने बताया कि दर्शन इन्सां ने जीते जी अपनी पार्थिव देह और नेत्र मानवता के लिए दान करने का लिखित में प्रण लिया हुआ था, जिस पर पहरा देते समूह परिवार ने दर्शन सिंह इन्सां के दोनों नेत्र शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल, सरसा को दान किए और पार्थिव देह को संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद (यूपी.) को दान किया, जिस पर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थी रिसर्च कर सकेंगे।

body donation

हार्ट अटैक से बचने के लिए रखें 9 बातों का ख्याल

 कस्बा हंडियाया के चौथे और ब्लॉक के 54वें शरीरदानी बने

उन्होंने बताया कि दर्शन सिंह इन्सां की पार्थिव देह को उनकी बेटियों और पुत्रवधुओं ने डेरा सच्चा सौदा की मुहिम ‘बेटा-बेटी एक समान’ के तहत कंधा दिया, जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व बड़ी संख्या में मौजूद साध-संगत ने नम आँखों से ‘दर्शन सिंह इन्सां अमर रहे, डेरा सच्चा सौदा की सोच पर, पहरा देंगे ठोक कर’ के नारे लगाते हुए फूलों से वर्षा कर पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च के लिए रवाना किया। हरदीप सिंह इन्सां ने बताया कि दर्शन सिंह इन्सां पूज्य गुरू जी की महान शिक्षाओं पर चलते हुए हर मानवता भलाई कार्य में हमेशा आगे रहते थे। इस मौके उनके बेटों बलजीत सिंह इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां और मलकीत सिंह इन्सां के अलावा काऊंसलर हरबख्शीश सिंह गोनी, काऊंसलर कंवलजीत सिंह सीतल बरनाला, सरपंच गुरजीत सिंह धनौला खुर्द, जगदेव सिंह, सुखदेव सिंह, जसवीर सिंह, कुलविन्दर सिंह, राम सिंह, बलवीर सिंह, कर्म सिंह, सुरिन्दर, सिन्दरपाल कौर, सुखविन्दर कौर, वीरपाल कौर, ममता, कुलवंत कौर, सुखविन्दर कौर और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।