कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंची

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 94 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा सक्रिय मामले निरंतर कम हो रहे हैं और इनकी दर 3.57 फीसदी रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,071 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 98.84 लाख हो गये। इस दौरान 30,695 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 93.88 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामले 3960 कम होकर 3.52 लाख रह गये हैं तथा 336 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,355 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 5258 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 589 कम हुए । राज्य में सक्रिय मामले 59,588 और मृतकों की संख्या बढ़कर 2623 हो गयी है, वहीं अभी तक 6.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सर्वाधिक 564 बढ़कर 75,202 हो गए हैं। इस दौरान 70 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,209 हो गया है। वहीं अभी तक 17.57 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 588 कम होकर 16,785 रह गयी। इस दौरान 33 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,014 हो गयी है। दिल्ली में 5.80 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 885 घटकर 17,428 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,944 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.72 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले कम होकर 4966 रह गये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।