कोरोना को मात देने वालों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंची

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 95 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा सक्रिय मामले निरंतर कम हो रहे हैं और इनकी दर सवा तीन प्रतिशत से नीचे आ गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,010 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 99.56 लाख हो गया। इस दौरान 33,291 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 94.89 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.31 प्रतिशत हो गयी है।

सक्रिय मामले 9636 कम होकर 3.22 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.24 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,451 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6185 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में सक्रिय मामले 430 बढ़कर 58,339 हो गये तथा 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2707 हो गयी। इस दौरान सर्वाधिक 5728 मरीज भी यहीं स्वस्थ हुए और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.22 लाख हो गयी।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 3982 घटकर 68,476 रह गए हैं। इस दौरान 95 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,434 हो गया है। वहीं अभी तक 17.69 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1219 कम होकर 13,261 रह गयी। वहीं 32 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,147 हो गयी है। दिल्ली में 5.88 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 189 घटकर 15,495 रह गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।