रुपयों से भरा पर्स देखकर भी नहीं डोला रामजी लाल का ईमान

Honesty
ओढ़ा: नंबरदार रामजी लाल (बाएं) को पर्स लौटाते बलवीर सिंह।

पर्स में थे जरूरी दस्तावेज व करीब 8 हजार रुपये | Honesty

ओढां (सच कहूँ/राजू)। रुपयों से भरा पर्स भी रामजी लाल का ईमान नहीं डुला पाया। पर्स के मालिक ने नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज पाकर राहत की सांस लेते हुए रामजी लाल का आभार जताया। जानकारी मुताबिक गांव रोहिड़ांवाली के नंबरदार रामजी लाल गोदारा को अपने घर के निकट गली में गिरा हुआ पर्स मिला। जिसके बाद उन्होंने इस बारे गांव में मुनादी करवाते हुए सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली। ये पोस्ट आगे से आगे शेयर हुई तो जानकारी पर्स के असली मालिक गांव भादड़ा निवासी पशु व्यापारी बलवीर सिंह तक पहुंची। जिसके बाद वह रोहिड़ांवाली पहुंचा। जहां रामजी लाल ने उसे जब उसका पर्स लौटाया तो उसकी जान में जान आई। Honesty

बलवीर सिंह ने बताया कि पर्स में उसके जरूरी दस्तावेज व करीब आठ हजार रुपये की नकदी थी। वह गांव पन्नीवाला मोटा से अपने गांव भादड़ा जा रहा था। रास्ते में गांव रोहिड़ांवाली से गुजरते समय उसका पर्स गिर गया। जब उसने आगे जाकर पर्स संभाला तो पर्स गायब था। जिसके बाद से वह काफी परेशान था। बलवीर सिंह ने इस ईमानदारी पर रामजी लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन जैसे लोगों की वजह से ही ईमानदारी शब्द जिंदा है। रामजी लाल इससे पहले भी रास्ते में मिले पर्स व सोने के आभूषण लौटा चुके हैं। रामजी लाल ने कहा कि इंसान को अपनी हक हलाल की कमाई पर ही विश्वास करना चाहिए। यही उनके पूर्वजों ने सीख दी है। Honest

यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र: मानवता भलाई ऐसे भी!