हजारों लोगों के लिए खुलेगी रोजगार की राह

टेलीकॉम पीएलआई में 31 कंपनियों को मंजूरी

चार सालों में 3345 करोड़ रुपये का करेंगी निवेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 31 कंपनियों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 16 एमएसएमई और 15 गैर-एमएसएमई (8 घरेलू और 7 वैश्विक कंपनियां) कंपनियां हैं, जो अगले चार वर्षों में लगभग 3345 करोड़ रुपये के निवेश करेगी, जिससे 40 हजार से अधिक लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिल सकता है। लगभग 1.82 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित इंक्रीमेंटल उत्पादन और स्थानीय अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

इस स्कीम से नए उत्पादों के घरेलू अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिस पर प्रतिबद्धित निवेश का 15 प्रतिशत निवेश किया जा सकता है।

दूसरे देशों में निर्भरता होगी कम

संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने योजना की वीरवार को शुरूआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को सफल बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इससे भारत की टेलीकॉम और नेटवर्किंग उपकरणों के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। दूरसंचार विभाग द्वारा पीएलआई स्कीम को 12,195 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय से इंक्रीमेंटल निवेश और कारोबार को प्रोत्साहित करके दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

ये कंपनियां हैं शामिल

पात्र एमएसएमई कंपनियों में कोरल टे.लि., एहूमे आईओटी प्रा.लि., एलकॉम इनोवेशन प्रा.लि., फ्रॉग सेलसैट लिमिटेड, जीडीएन इंटरप्राइजेज प्रा.लि., जीएक्स इंडिया प्रा.लि., लेखा वायरलेस सॉल्यूशंस प्रा.लि., पनाचे डिजिलाइफ लिमिटेड, प्रियाराज इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सिक्स्थ एनर्जी टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., स्काईक्वाड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लायंसेज प्रा.लि., एसटीएल नेटवर्क लिमिटेड, सुरभि सैटकॉम प्रा.लि., सिनेग्रा ईएमएस लिमिटेड, सिस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज प्रा.लि. और तियानयिन वर्ल्डटेक इंडिया प्रा.लि. शामिल है।

गैर-एमएसएमई श्रेणी के अंतर्गत पात्र घरेलू कंपनियों में आकाशस्था टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., डिक्सन इलेक्ट्रो एप्लायंसेज प्रा.लि., एचएफसीएल टेक्नोलॉजीज प्रा.लि., आईटीआई लिमिटेड, नियोलिंक टेली कम्युनिकेशंस प्रा.लि., सिरमा टेक्नोलॉजी प्रा.लि., तेजस नेटवर्क लिमिटेड और वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज प्रा.लि. शामिल है।

गैर-एमएसएमई श्रेणी के अंतर्गत पात्र वैश्विक कंपनियों में कॉमस्कोप इंडिया प्रा.लि., फ्लेक्सट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्रा.लि.. फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्रा.लि., जाबिल सर्किट इंडिया प्रा.लि., नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्रा.लि., राइजिंग स्टार्स हाई-टेक प्रा.लि. और सनमीना-एससीआई इंडिया प्रा.लि. शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।