फतेहाबाद में धमाके से मचा हड़कंप, उड़ी कोल्ड स्टोरेज की छत

Fatehabad News

गैस लीक की आशंका, प्रशासन मौके पर

फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) शुक्रवार को फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र (Fatehabad News) में एक जोरदार धमाके से एक कोल्ड स्टोरेज की छत उड़ गई। हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे की वजह को जानने के लिए बाहर से स्पेशलिस्ट टीमों को बुलवाया गया है। गनीमत रही कि स्टोरेज कस्बे से दूर खाली जगह पर बना हुआ था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि हादसा गैस लीकेज के चलते हुआ होगा। हादसा होने पर स्टोरेज मालिक किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखल के कुलां रोड पर नामचर्चा घर के पास जाखल निवासी अनिल गर्ग का अर्शल एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग प्रोडयूसर कंपनी नाम से कोल्ड स्टोरेज है। (Fatehabad News) इसमें भारी मात्रा में आलू स्टोर कर रखे थे। आज दोपहर कुछ समय पहले इस स्टोरेज में जोरदार धमाका हुआ और स्टोरेज की छत उड़ गई। धमाके की आवाज सुनकर वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना फोरमैन व लेबर द्वारा मालिक को दी गई। इसके बाद अनिल गर्ग मौके पर पहुंचे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। छानबीन जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।